top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्व शहर संभाग की ओर से शेड्यूल जारी

पूर्व शहर संभाग की ओर से शेड्यूल जारी


बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की ओर से जारी शेड्यूल के तहत मंगलवार को त्रिवेणी विहार क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। उच्चदाब मेंटेनेंस टीम द्वारा सुधार कार्य किए जाने के चले सुबह 9 बजे से सप्लाई बंद की जाएगी। इसमें बिजली कंपनी का अमला विद्युत लाइन व वितरण ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस करेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद सप्लाई को चालू किया जाएगा।

इस दौरान इंदौर रोड पर त्रिवेणी विहार, मालनवासा तथा गोयला खुर्द में दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। खास बात यह भी है कि मेंटेनेंस कार्य होने के बावजूद क्षेत्र में बिजली समस्या लगातार बनी हुई है। इसमें आए दिन सप्लाई बंद हो रही है।

शेड्यूल के तहत दूसरे दिन बुधवार को वसंत विहार कॉलोनी, आनंद नगर, महेश विहार कॉलोनी व तारामंडल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। फाल्ट व ट्रिपिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए मेंटेनेंस कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य होगा। मेंटेनेंस कार्य 29 अगस्त तक चलेगा। इसमें इंदौर रोड से लेकर देवास रोड की कॉलोनियों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

Leave a reply