नईखेड़ी रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर पहले 27 वर्षीय युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
नईखेड़ी रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर पहले 27 वर्षीय युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
उज्जैन के नई खेड़ी रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर पहले एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। सम्भवता ट्रेन से कटने से मौत होना बताई जा रही है। मामले में थाना भैरवगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने बताया कि युवक मूलतः महाराष्ट्र का रहने वाला है। परंतु गुजरात के अंकलेश्वर में रह रहा था। कुछ दिनों पहले वह कहीं चला गया उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई। युवक की उम्र 27 वर्ष है। जिसका नाम अतुल बताया जा रहा है। परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं।