top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा 20 अगस्त की रात्रि में 12 बजे पट खुले पूजन-अभिषेक के बाद सामान्य दर्शनार्थियों के लिये मन्दिर खोल दिया गया

वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा 20 अगस्त की रात्रि में 12 बजे पट खुले पूजन-अभिषेक के बाद सामान्य दर्शनार्थियों के लिये मन्दिर खोल दिया गया


उज्जैन 21 अगस्त। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व
मनाया जा रहा है। श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट 20 अगस्त को रात्रि 12 बजे खुले एवं 21
अगस्त की रात्रि 12 बजे तक दर्शन होंगे। समाचार लिखे जाने तक डेढ़ लाख से अधिक दर्शनार्थी
दर्शन लाभ ले चुके थे। जिला प्रशासन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं जिला पुलिस की
ओर से इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान का 21 अगस्त को
अपराह्न 12 बजे श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत श्री विनितगिरी जी महाराज द्वारा पूजन
किया गया। पूजन में संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार
पुरुषोत्तम, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी,
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा आदि ने भी नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन किया।

Leave a reply