top header advertisement
Home - उज्जैन << पंजीकृत होने वाले ऑल इंडिया टूरिस्‍ट परमिट बसों के मोटरयान कर में भारी कमी ट्रकों का टैक्‍स भी 8 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया

पंजीकृत होने वाले ऑल इंडिया टूरिस्‍ट परमिट बसों के मोटरयान कर में भारी कमी ट्रकों का टैक्‍स भी 8 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया


उज्जैन 20 अगस्त। प्रदेश में ट्रांसपोर्ट व्‍यवसाय को प्रोत्साहित करने तथा ऑल
इंडिया परमिट की टूरिस्‍ट बसों के मध्‍यप्रदेश में पंजीयन को बढ़ावा देने के लिए परिवहन
विभाग ने ऑल इंडिया टूरिस्‍ट परमिट की बसों के परमिट तथा ट्रकों के पंजीयन में लगने
वाले टेक्‍स में बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक महत्‍त्‍वपूर्ण निर्णय लिया है।
परिवहन मंत्री श्री गोविन्‍द सिंह राजपूत ने शनिवार को भोपाल स्थित निवास पर मिलने
आए बस ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ एम.पी. के प्रतिनिधि-मंडल को बताया कि प्रदेश में पंजीकृत
होने वाली ऑल इंडिया टूरिस्‍ट परमिट की बसों के मोटरयान कर में भारी कमी करते हुए अब
प्रति सीट 700 रूपये की जगह 200 रूपये कर दिया गया है। श्री राजपूत ने बताया कि दूसरे
राज्‍यों में पंजीकृत होने वाली बसों को मध्‍यप्रदेश की ओर पंजीकृत कराने के उद्देश्‍य ने यह
टेक्‍स कम किया गया है। इससे मध्‍यप्रदेश में पंजीकृत होने वाली ऑल इंडिया टूरिस्‍ट की
बसों में वृद्धि होगी।

Leave a reply