देशभर के प्रतिष्ठित साधु-संत कर रहे हैं स्नेह यात्रा की अगुवाई
उज्जैन 20 अगस्त। प्रदेश के सभी जिलों में स्नेह यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में आस्था
और आध्यात्म का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। देश भर के प्रतिष्ठित मठ, मंदिरों और अखाड़ों के प्रमुख
संतजन यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसी आध्यात्मिक विभूतियों को घर-घर जाकर संपर्क करने और
जनसंवाद करते देखना किसी स्वप्न के साकार होने जैसा है। खण्डवा जिले की श्रीमती प्रभावती भाव-
विभोर होकर कहती हैं कि लाडली बहना योजना जैसे अभियानों से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारी
आर्थिक स्थिति का कायाकल्प तो कर ही दिया है, अब रक्षा सूत्र से हमें आत्मीयता और सम्मान के
बंधन में भी बांधने का ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं।