top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर आयुक्त ने किया कपीला गौशाला का निरीक्षण

अपर आयुक्त ने किया कपीला गौशाला का निरीक्षण


उज्जैन: अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा रविवार को नगर निगम द्वारा संचालित कपीला गौशाला का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी।
  अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने बताया कि नगर निगम द्वारा कपीला गौशाला में जो व्यवस्थाएं गायों के भोजन हेतु चारा, पानी, स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं बेहतर है। गौशाला पर डॉक्टर की टीम भी उपस्थित रहती है। गौशाला की कुछ पशुओं के मृत अवस्था में होना बताया गया है किन्तु वे मृत नही है। खराब मौसम के कारण पशुओं की ऐसी हालत होती है।
  शहर में पशु पालकों द्वारा अपने पशुओं को विचरण के लिये छोड दिया जाता है जिन्हे निगम द्वारा पड़क कर कपिला गौशाला लाया जाता है इस कारण से भी गौशाला में पशुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

Leave a reply