अनुपयोगी प्लास्टिक बोतलों से ‘‘प्लास्टिक भारत छोड़ो’’ की कलाकृति बनाई
उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने हेतु कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम द्वारा नित नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव शहर की जनता पर देखने को मिलता है। इसी क्रम में इंदौर रोड़ वेद नगर स्थित देशमुख हॉस्पिटल के पास पुलिया की जाली पर अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतलों का पुनः उपयोग कर ‘‘प्लास्टिक भारत छोड़ो’’ और ‘‘हमारे शहर की शान, स्वच्छता हमारी पहचान’’ की कलाकृति बनाई गई।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा उक्त कलाकृति का अवलोकन करते हुए सेल्फी भी ली गई साथ ही शहरवासियों से अपील की गई कि उज्जैन शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाना हमारा लक्ष्य है, आप सभी के सहयोग की नितांत रुप से आवश्यकता है इस हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग कर अपना सकारात्मक फीडबैक देने के साथ ही नगर निगम द्वारा किए गए नवाचारों का अधिक से अधिक प्रचार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से करे।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा उक्त कलाकृति का अवलोकन करते हुए सेल्फी भी ली गई साथ ही शहरवासियों से अपील की गई कि उज्जैन शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाना हमारा लक्ष्य है, आप सभी के सहयोग की नितांत रुप से आवश्यकता है इस हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग कर अपना सकारात्मक फीडबैक देने के साथ ही नगर निगम द्वारा किए गए नवाचारों का अधिक से अधिक प्रचार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से करे।