top header advertisement
Home - उज्जैन << पशु बाड़े में बड़ी संख्या में मवेशी पाए गए नगर निगम आयुक्त ने तत्काल भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को तलब कर कार्यवाही के आदेश दिये, अर्थदंड भी किया गया

पशु बाड़े में बड़ी संख्या में मवेशी पाए गए नगर निगम आयुक्त ने तत्काल भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को तलब कर कार्यवाही के आदेश दिये, अर्थदंड भी किया गया


उज्जैन- नगर निगम आयुक्त रोशनकुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 35 में पशु बाड़ा पाया गया। जिस पर नगर निगम आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पशु बाड़े की जांच क्यों नहीं की गई। पशु बाड़े में बड़ी संख्या में मवेशी पाए गए। नगर निगम आयुक्त ने  तत्काल भवन अधिकारी हर्ष जैन व भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम को तलब कर पूछा कि बाड़ा संचालक के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। नगर निगम आयुक्त ने अर्थदंड करने और पशु बाड़ा हटवाने की कार्यवाही के आदेश दिए गए। जब नगर निगम की टीम कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंची तो विवाद की स्थिति बन गई। उपायुक्त संजेश गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पशुपालक पर 26 हजार का जुर्माना किया। पशु बाडे़ से 13 मवेशियों को कपिला गोशाला में पहुंचाया गया। प्रति पशु 2 हजार रूपये के मान से अर्थदंड किया गया। मवेशियों को सुबह से ही छोड़़ दिया जाता हैं। मवेशी सड़क पर डेरा जमा लेते हैं। और लोगों को आवागमन में दिक्कत देते हैं। कई बार तो वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। निगम आयुक्त ने सभी जोन के अधिका​रियों को आदेश दिए कि पशु पालकों एवं आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रखी जाए। प्रति पशु 2 हजार के मान से अर्थदंड किया जाए एवं सभी जोन के अंतर्गत भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी सतर्कता रखते हुए लगातार कार्रवाई करें। पशु पालकों पर एवं आवारा पशुओं के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए उन पर अर्थदंड की कार्यवाही की जायें। 

Leave a reply