top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे समय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें, इसके लिए 16 स्थानों पर टीमों को तैनात किया गया हैं

शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे समय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें, इसके लिए 16 स्थानों पर टीमों को तैनात किया गया हैं


उज्जैन- भगवान बाबा महाकाल की सवारी और नागपंचमी संयोग से दोनां एक ही दिन हैं। दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लाखों में रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए। शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे समय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इसके लिए 16 स्थानों पर टीमों को तैनात किया गया हैं। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसी लिए जहां से श्रद्धालु दर्शन के लिए लाईन में लगते हैं। उसी के नजदीक महाकाल मंदिर क्षेत्र की वाहन पार्किंग में भी श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सेवा की सुविधा की गई हैं। हरसिद्धि धर्मशाला में 5 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर हरिफाटक मार्ग स्थित निजी अस्पताल में मरीजों को इलाज दिया जा सकेगा। यहां 10 बेड रिजर्व किए गए हैं। महाकाल क्षेत्र और आसपास में करीब 10 एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मरीजों को वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें ऐसी एम्बुलेंस भी रहेगी, जिसमें मरीजों को उच्चस्तर की चिकित्सा मिल सके। मरीजों को  स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए। स्वास्थ्य अमला तत्पर रहेगा। 

 

Leave a reply