सोमवार को सभी स्कूलों का अवकाश घोषित
श्रावण माह के सातवें सोमवार पर नागपंचमी पर्व होने से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अनुमान को लेकर उज्जैन कलेक्टर ने उज्जैन नगर निगम सीमा में आने वाले सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों का अवकाश घोषित किया।
रविवार से मंगलवार तक उज्जैन शहर में नागपंचमी पर्व और श्रावण माह की सवारी और महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने उज्जैन नगर निगम सीमा के सभी कक्षा पहली से 12 वी तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी सामान्य कोच वाली एक ट्रेन भोपाल के लिए चलाई है जो की उज्जैन भोपाल के लिए 21, 22 एवं 23 अगस्त, 2023 को गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन 22.25 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 01.35 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल, भोपाल से 22, 23 एवं 24 अगस्त, 2023 को 01.55 बजे चलकर 05.05 बजे उज्जैन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।