top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 अगस्त 2023 शुक्रवार के आयोजन एवं समाचार

18 अगस्त 2023 शुक्रवार के आयोजन एवं समाचार


1.       फूड जोन उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से नानाखेड़ा पर 36 दुकानों की फूड जोन बनाने का टेंडर फाइनल हो गया है । यहां करीब 9.55 करोड़ की लागत से 12 वर्ग मीटर की 36 दुकानें बनाई जाएगी। अगले दिनों में फूड जोन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम कर निर्माण की शुरुआत की जाएगी। 

2.     मेधावी विद्यार्थी योजना 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने का सपना देख रहे मध्‍य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी। जिसके चलते मेडिकल, इंजीनियरिंग और विधि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्राें की फीस 'मेधावी विद्यार्थी योजना' के माध्‍यम से शिवराज सरकार द्वारा भरी जाएगी। इसके अलावा अन्‍य पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों की फीस का वहन भी शिवराज सरकार करेगी।

3.     नाग पंचमी पर्व नाग पंचमी पर्व 21 अगस्त को मनाया जाएगा। 20 अगस्त की रात 12:00 बजे से भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुलेंगे, और 21 अगस्त की रात 12:00 बजे तक दर्शन होंगे। इस वर्ष नाग पंचमी के दिन ही बाबा महाकाल की शाही सवारी भी निकाली जाएगी। 

Leave a reply