चंद्रभान सिंह चौहान को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
चंद्रभान सिंह चौहान जो पुलिस कर्मी के साथ एक महाकाल भक्त भी है वे ड्यूटी को ड्यूटी न मान इसे अपनी सेवा समझते है सालो से महाकाल पालकी में अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मी चंद्रभान का स्वभाव आम जनता से बेहद सरल है लेकिन अपराधी के साथ वे सख्त नजर आते है उज्जैन में अपराध के साथ बड़े बड़े आयोजन में चंद्रभान की अहम् भूमिका होती है वे उज्जैन में होने वाले बड़े आयोजन में लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद करते है कुछ दिन पहले हुयी प्रदीप मिश्रा जी की कथा में इनकी अहम् भूमिका रही उज्जैन जिले में पदस्थ सउनि चंद्रभान सिंह चौहान द्वारा पुलिस विभाग में 33 वर्षो से देश भक्ति जन सेवा के साथ निस्वार्थ सेवा दी जाकर मेवाती गैंग,पारदी गैंग,कंजर गैंग,कड़िया सासी गैंग, ईरानी गैंग, जैसी गैंग के सदस्यो की धड़पकड़,अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी, स्थाई वारंटीओ की गिरफ्तारी, सांप्रदायिक दंगे, 03 सिहस्थ मेले,बाबा महाकाल की सवारी, नागचंद्रेश्वर ड्यूटी, सायबर अपराध, नक्सलाइड क्षेत्रों, कोरोना महामारी में तैनात रहकर ड्यूटी कर वीरता का प्रमाण दिया गया। जिस पर से दिनांक 15 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया गया बाद 16 अगस्त को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा पदक विजेताओ को राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात सउनि द्वारा बताया गया की सम्मान प्राप्त करने के बाद उनका देश सेवा के प्रति समर्पण और लगाव और भी बढ़ गया है।