वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे पैरालीगल वालेंटियर्स
उज्जैन 18 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं श्री आर.के. वाणी प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश
एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल भारद्वाज तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी
श्री चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति में कार्यालय में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स की एक मासिक
समीक्षा बैठक का आयोजन प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर सचिव श्री कपिल
भारद्वाज द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को
विधिक सहायता दिलाने के लिए आगे आकर कार्य करने का आव्हान किया। श्री भारद्वाज के द्वारा
उपस्थित पीएलवी से 9 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर
उसमें सहयोग करने तथा पारिवारिक विवादों को निपटवाने मे सक्रिय भूमिका निभाने, निर्धन
व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा माह सितंबर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस सहित अधिक
से अधिक विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर
उन्होंने पीएलवी से उनके कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए
उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित पीएलवी
को प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए गांव-गांव में विधिक साक्षरता
शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का आव्हान किया गया। श्री मण्डलोई के
द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी क्षेत्र में हत्या, अपहरण या नाबालिक बच्चों के साथ कोई
आपराधिक गतिविधि घटित होती है तो ऐसे पीडित व्यक्तियों के लिए मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर
योजना 2015 का लाभ दिलाने के लिए पीएलवी सहयोग करें।
उक्त बैठक में पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती रेखा व्यास, श्रीमती अनीता पंवार, श्रीमती पिंकी
यादव, श्रीमती प्रीति गोयल, श्रीमती प्रीति धाणक, सुश्री रचना शर्मा, सुश्री दीपमाला सिसोदिया, श्री
जीवंधर जैन, श्री राजेश कासलीवाल, श्री प्रवीण रावत (जैन), श्री आकाश परमार, श्री शैलेंद्र गोठवाल,
श्री राजकुमार दोहरे, श्री प्रमोद मोबिया आदि उपस्थित रहे।