बकानिया गांव के धर्मेंद्र ने अपने पिता की याद में पूरे गांव को गदर 2 दिखाई, उनके पिता को लोग गदर सेठ कहकर पुकारते थे
उज्जैन- उज्जैन के एक गांव बकानिया में रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था। गांव के एक शख्स ने पूरे गांव को गदर-2 दिखाने के लिए पूरा सिनेमा हॉल ही बुक कर लिया। गांव बकानिया रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि ऐसा उन्होंने अपने पिता की याद में पूरे गांव को गदर-2 दिखाई हैं। उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बहुत बड़े फैन थे। धर्मेंद्र के पिता ने 2001 में गदर फिल्म देखी। उन्हें सनी देओल इतने पसंद आए कि वो रोज गदर फिल्म देखने के लिए जाते थे। कभी किसी दोस्त को अपने साथ ले जाते। तो कभी गांव में से किसी अन्य व्यक्ति को अपने साथ गदर देखने के लिए ले जाते। इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर भी खरीद लिया और गांव के मंदिर में लगवा दिया। जहां वीसीआर पर दिनभर गदर फिल्म चलती थी। गदर फिल्म से लक्ष्मीनारायण का इतना लगाव देखकर गांववालों ने लक्ष्मीनारायण का नाम गदर सेठ रख दिया। इसके बाद लोग उन्हें गदर सेठ कहकर पुकारते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण ने गदर फिल्म 40 से 45 बार देखी हैं।