अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को देश भर में रिलीज हुए एक सप्ताह से ऊपर हो गया हैं, फिल्म देखने के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ का ओएमजी 2 के खिलाफ विरोध कर रहे हैं
उज्जैन- अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को देश भर में रिलीज हुए एक सप्ताह से ऊपर हो गया हैं। फिल्म देखने के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ का ओएमजी 2 का विरोध कर रहे हैं। महाकाल मंदिर के पुजारी कोर्ट का नोटिस देने के बाद अब अक्षय कुमार सहित निर्माता और निर्देशक पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए चिमनगंज मंडी थाने पहुंचे। यहाँ थाने में तीनो के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने का आवेदन देकर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही हैं। ओएमजी 2 में जो भगवान शिव के प्रति जो अपमान जनक दृश्य दिखायें गये हैं। उन्हें फिल्म से तुरंत हटाया जायें। भगवान शिव के प्रति जो दृश्य दिखायें गये हैं। उसके लिए माफी मांगनी चाहिये।