top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 20 अगस्त की रात को 12 बजे खोलें जायेगें, 24 घंटे दर्शन करवायें जायेगें

महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 20 अगस्त की रात को 12 बजे खोलें जायेगें, 24 घंटे दर्शन करवायें जायेगें


उज्जैन- महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 20 अगस्त की रात को 12 बजे खोलें जायेगें। पश्चात महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से महंत विनीत गिरि महाराज व अधिकारियों द्वारा भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाएगा।

दर्शन करवाने के लिए भक्तों को 21 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे दर्शन करवायें जायेगें। भ,गवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए भक्तों को शीघ्र दर्शन करने के लिए टिकट की सुविधा भी मिल सकती हैं।

महाकाल व नागचंद्रेश्वर दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि नागपंचमी पर महाकाल व नागचंद्रेश्वर दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भील धर्मशाला से गंगा गार्डन होते हुए हरसिद्धि चौराहा, बड़ा गणेश के सामने से मंदिर के चार व पांच नंबर गेट से विश्रामधाम पुल से प्रवेश मिलेगा। वहीं भगवान महाकाल के दर्शन हेतु भक्त चारधाम मंदिर के सामने त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल महालोक होते हुए मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से परिसर में होते हुए गणेश व कार्तिकेय मंडप में प्रवेश करेंगे। भक्तों दर्शन करने के लिए इन अलग-अलग लाइन में लगकर दर्शन करने होगें।

 

 

Leave a reply