उज्जैन में एक्टर सनी देओल के एक फैन की दीवानापन में गदर- 2 के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर लिया गया।
उज्जैन में एक्टर सनी देओल के एक फैन की दीवानापन में गदर- 2 के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर लिया गया। फिल्म देखने के लिए 20 ट्रैक्टर, कार, बाइक और डीजे की धुन पर गदर फिल्म के गानों पर गांव के सभी लोग नाचते-गाते सिनेमा हॉल पहुंचे और फिल्म देखी। खास बात ये की उज्जैन में सिनेमा घर खाली नहीं मिला तो 27 किमी दूर सांवेर में जाकर सभी लोग गदर 2 फिल्म देखने पहुंच गए।
फिल्म गदर-2 के रिलीज होने बाद से ही देश भर में जगह-जगह से सनी देओल के प्रशंसकों जोश और उत्साह से भरे हैं। फिल्म गदर-2 भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की ओपनिंग के बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। उज्जैन में तो एक गांव के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया गया। घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया निवासी स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण उर्फ गदर सेठ सनी देओल के बड़े फैन थे। उनके बेटे धर्मेंद्र ने पिता की स्मृति में गांव के 280 लोगों को एक साथ फिल्म दिखाई। गदर-2 का क्रेज इतना कि फिल्म का 60 हजार से अधिक का खर्च भी खुद ने वहन किया।
गांव वालों ने नाम गदर सेठ रख दिया
धर्मेंद्र जाट ने बताया कि पिता स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण जाट ने 2001 में सनी देओल की फिल्म गदर देखी, तभी से वो उनके बड़े फैन बन गए थे। इसके बाद उसी दौरान पिताजी रोजाना गदर फिल्म देखने जाते थे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य को ले जाते। इसके बाद भी पिताजी का फिल्म के प्रति मोह कम नहीं हुआ। उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर गदर फिल्म चलती थी। पिता का गदर फिल्म की और लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम ही गदर सेठ रख दिया था।