top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया शहर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण सभी बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने के दिये निर्देश संभागायुक्त ने बीएलओ द्वारा बीएलओ रजिस्टर मेंटेन न करने पर नाराजगी व्यक्त की

संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया शहर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण सभी बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने के दिये निर्देश संभागायुक्त ने बीएलओ द्वारा बीएलओ रजिस्टर मेंटेन न करने पर नाराजगी व्यक्त की


उज्जैन 17 अगस्त। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम
ने गुरूवार को शहर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी मतदान केन्द्रों में कार्यरत
बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापित करने एवं मतदाताओं का सर्वे करने के निर्देश
दिये। संभागायुक्त ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी मतदाता का
नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट तो नहीं गया है। यदि मतदाता का नाम सूची में नहीं जुड़ा है
तो उसे फार्म भरवाकर उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये। किसी भी स्थिति में मतदाता
मतदान से वंचित न रहे। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने कालिदास कन्या महाविद्यालय में स्थित
मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र में मौजूद बीएलओ श्री चेतन गोयल के द्वारा
बीएलओ रजिस्टर मेंटेन न करने पर संभागायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और बीएलओ को
निर्देश दिये कि वे अपने काम को पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि कोई भी बीएलओ
अपने कार्य में लापरवाही न बरते। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि यदि बीएलओ रजिस्टर प्राप्त
नहीं है तो एक सामान्य रजिस्टर मेंटेन करें, मेन्युअल मेंटेन करें, रजिस्टर में नाम, जोड़ने
वाले आवेदनों एवं नाम काटने वाले आवेदनों का लेखा-जोखा रखें। फार्म को ऑनलाइन
करें।
 

Leave a reply