top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की सवारी में मतदान जागरूकता का दिया जायेगा सन्देश घर-घर चिट्ठी भेजकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा

महाकाल की सवारी में मतदान जागरूकता का दिया जायेगा सन्देश घर-घर चिट्ठी भेजकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा


उज्जैन 17 अगस्त। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल ने गुरूवार को राजनैतिक दलों के
प्रतिनिधियों की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि राजनैतिक दल शीघ्र-
अतिशीघ्र सभी मतदान केन्द्रों पर अपने ब्लॉक लेवल एजेन्टों की नियुक्ति करें। उन्होंने
कहा कि उनके द्वारा आज कुछ मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया था। किसी भी मतदान
केन्द्र में बीएलए मौजूद नहीं थे। संभागायुक्त ने कहा कि बीएलए की नियुक्ति करने से मतदाता
सूची अपडेट रहेगी। सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने आदि से सम्बन्धित जानकारी
राजनैतिक दलों के सामने रहेगी।
बैठक में संभागायुक्त ने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा
अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। बताया गया कि 80+ उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजन
यदि घर बैठे मतदान करना चाहते हैं तो उनको एक फार्म भरकर अपनी सहमति देनी होगी।
सहमति देने के बाद उनको घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी जायेगी। बताया गया कि गत
विधानसभा चुनाव में उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा में मतदान का प्रतिशत कम था। इस
विधानसभा निर्वाचन में उत्तर एवं दक्षिण में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जायेगा। इसके लिये
अनेक प्रयास किये जायेंगे। प्रति सोमवार महाकाल की सवारी निकलती है। इस दौरान मतदान
जागरूकता का सन्देश दिया जायेगा। इसके अलावा घर-घर चिट्ठी भेजकर मतदाता को मतदान
करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। मतदाताओं से कहा जायेगा कि वे स्वयं, उनके परिवारजन एवं
पड़ौसी भी मतदान करें। भीड़भरे स्थानों एवं मन्दिरों के आसपास एलईडी में डिस्प्ले कर
मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी किया जायेगा।

Leave a reply