top header advertisement
Home - उज्जैन << केंद्र सरकार से 25 करोड़ की राशि तहत स्मार्ट रोड़ के लिए स्वीकृत - महापौर श्री मुकेश टटवाल प्रारंभिक तौर पर एक सड़क का चयन किया जाकर केंद्र शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा

केंद्र सरकार से 25 करोड़ की राशि तहत स्मार्ट रोड़ के लिए स्वीकृत - महापौर श्री मुकेश टटवाल प्रारंभिक तौर पर एक सड़क का चयन किया जाकर केंद्र शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा


उज्जैन: उज्जैन शहर अमृत शहरों में शामिल है, केंद्र सरकार उज्जैन शहर को स्पेशल असिस्टेंस के तहत 25 करोड़ की राशि प्राप्त कर शहर की किसी एक सड़क को आदर्श एवं स्मार्ट सड़क बनाया जाएगा। इस क्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किसी एक सड़क को आदर्श सड़क बनाने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया ताकि केंद्र शासन से मिलने वाली 25 करोड़ की राशि से शहर को एक स्मार्ट रोड़ की सौगात दी जा सके।

         महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बताया कि प्रारंभिक तौर पर नागझिरी चौराहे से अभिलाषा कॉलोनी, पिपलीनाका से गढ़कालिका तथा भैरवगढ़ चौराहे से उन्हेल चौराहे तक की सड़कों का निरीक्षण किया गया है, इनमें से किसी एक सड़क का कायाकल्प किया जाकर आदर्श एवं स्मार्ट रोड़ बनाया जाएगा। जिसमें स्टॉर्म वाटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, आर.ओ.व्ही., साइनेज इत्यादि के कार्य होंगे।
    महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर निगम को 15 करोड़ की राशि शासन से मिली है, जिससे समस्त झोन अन्तर्गत खराब एवं जीर्ण शीर्ण सड़कों का जीर्णोद्वार किया जाएगा।
    इसी के साथ-साथ पिपलीनाका चौराहे से गढ़कालिका होते हुए काल भैरव मंदिर पहुंच मार्ग तक एवं भैरवगढ़ से सिद्धवट मंदिर, उन्हेल चौराहे तक आवागमन को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाएंगे ताकि जिस प्रकार उज्जैन शहर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो एवं यातायात के साथ-साथ आवागमन भी सुगम एवं सुव्यवस्थित बने उसके लिए रोड़ चौड़ीकरण की संभावनाओं को भी देखा गया ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो।
     निरीक्षण के दौरान झोनल अधिकारी श्री हर्ष जैन, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम, श्री मोहित मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a reply