top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन शहर भी स्वच्छ और पेट भी तृप्त उज्जैन स्वच्छता अभियान में होटल टाइम हैडक्वाटर्स का अहम योगदान

उज्जैन शहर भी स्वच्छ और पेट भी तृप्त उज्जैन स्वच्छता अभियान में होटल टाइम हैडक्वाटर्स का अहम योगदान


उज्जैन:  स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में उज्जैन नगर पालिक निगम के प्रयासों को व्यापारी वर्ग का भी समर्थन और सहयोग मिल रहा है। इसी तारतम्य में टाइम्स हेडक्वार्टर द्वारा भी नगर हित में विशेष ऑफ़र घोषित किया है। क्या आप उज्जैन टावर चौक स्थित टाइम हेडक्वार्टर पर स- परिवार भोजन करना चाहते हैं? यदि हां तो जल्दी कीजिए 20 प्रतिशत का स्पेशल डिस्काउंट आपको क्यूआर कोड स्कैन करने पर मिलेगा। यदि कोई भी परिवार या  व्यक्ति उज्जैन टावर चौक स्थित टाइम हेड क्वार्टर पर भोजन करने जाता है तो उन्हें 20 प्रतिशत का स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। उज्जैन शहर वासियों से स्वच्छता में योगदान की अपील के तहत टाइम हेड क्वार्टर्स होटल संचालक सिद्धार्थ यादव ने यह स्कीम लांच करते हुए कहा है कि नगर निगम के क्यूआर कोड को स्कैन करके स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सकारात्मक जवाब दें... और 3 स्टार होटल टाइम हेड क्वार्टर पर  स्वादिष्ट लजीज भोजन के  बाद 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी पाए। होटल संचालक सिद्धार्थ यादव ने उज्जैन नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर वासियों से सकारात्मक  तौर पर  अपनी भूमिका अदा करने की अपील की है।

Leave a reply