top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में एक लड़की पालकी पूजा कर रही थी, एक व्यक्ति ने लड़की को चोटी पकड़कर खींचते हुए हटाया, महाकाल के भक्तों ने आपत्ति जताई, चोटी खीचनें वाले ने मांगी माफी

बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में एक लड़की पालकी पूजा कर रही थी, एक व्यक्ति ने लड़की को चोटी पकड़कर खींचते हुए हटाया, महाकाल के भक्तों ने आपत्ति जताई, चोटी खीचनें वाले ने मांगी माफी


उज्जैन- बाबा महाकाल की सवारी के दौरान पालकी में विराजमान बाबा महाकाल का पूजन कर रही लड़की को व्यवस्था में लगे व्यक्ति ने चोटी से पकड़कर खींचा। लड़की के साथ किया गया अभद्र व्यवहार। और दूसरे भक्तों को भी धक्का देते हुए बाहर किया गया था। लड़की को चोटी पकड़कर खीचने का वीडियो सावन महीने की दूसरी सवारी का हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल के भक्तों ने इस पर आपत्ति जताई। वीडियो सामने आने के बाद चोटी खींचने वाला व्यक्ति सामने आया और वीडियो संदेश जारी कर माफी मांगी। माफी मांगते हुए कहा कि- वो मेरी बेटी जैसी हैं। चोटी पकड़कर खीचनें का वीडियो महाकाल की दूसरी सवारी का हैं। 

Leave a reply