"यूथ 4 नेशन" के मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ पूर्व संभागायुक्त डॉ मोहन गुप्त अध्यक्ष नियुक्त
उज्जैन । सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए संकल्पित संस्था "यूथ 4 नेशन" के मध्यप्रदेश चैप्टर का गठन नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व संभागायुक्त एवँ महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. मोहन गुप्त की अध्यक्षता में हुआ l
संस्था के उपाध्यक्ष उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो. डॉ. अप्रतुल चन्द्र शुक्ला, सचिव आईपीएस अकैडमी, इंदौर के प्रो. रूपेश दुबे एवं सह सचिव प्रो.चन्द्रकांत गोयल मनोनीत हुए l
चैप्टर का शुभारम्भ आज महाश्वेतानगर में अध्यक्ष डॉ मोहन गुप्त द्वारा विधिवत पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ मोहन गुप्त ने युवाओं को देश का वास्तविक इतिहास और सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दियाl उन्होंने कहा कि 11 वीं शताब्दी तक भारत पूरे विश्व में ज्ञान-विज्ञान का केंद्र था और सभी सभ्यताओं में सबसे अग्रणी थाl इस गौरवशाली इतिहास का ज्ञान युवाओं में व्याप्त हीन भावना को दूर करने और देश के प्रति अटूट आस्था और विश्वास भरने के लिए नितांत आवश्यक है l
प्रो. दुबे ने संस्था के उद्देश्य, संगठन और कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया l योगी संजय सोलंकी ने युवा वर्ग में योग के प्रति रुचि और योग और ध्यान के फायदे पर अपने विचार व्यक्त किए l मुख्यालय सचिव श्री विवेक गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य श्री बी के शर्मा और उज्जैन वेधशाला के अधीक्षक डॉ आर पी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे l संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. शुक्ला ने आभार माना ll
.............