उज्जैन में लाखों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता हैं, इसी के चलते रेलवे स्टेशन के बाहर चारों तरफ कचरा फैला रहता हैं
उज्जैन- विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोज लाखों की संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते हैं। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ आम बात हैं। साफ-सफाई की परेशानी सफर करने वालो के लिए नहीं बल्कि ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के कारण बढ़ रही हैं। लाखों की संख्या में रोज आ रहे यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया छोटा पड़ता जा रहा हैं। लोग ट्रेन का इंतजार करते हुए बीच टिकट हॉल और प्लेटफार्म पर ही सोते रहते हैं। इसके कारण प्लेटफार्म और भर जाता हैं। साथ ही स्टेशन पर डस्टबिन होने के बावजूद लोग कचरा इधर-उधर फैंक देते हैं। यात्री स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो उन्हें बड़ा सा मैदान डंपिंग यार्ड जैसा नजारा दिखता हैं। जो बाहर से आने वाले यात्रियों के सामने हमारी सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करता हैं। उज्जैन एक धार्मिक नगरी हैं। उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं को सबसे पहले रेलवे स्टेशन का ही नजारा देखने को मिलता हैं।