लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय का उद्घाटन हुआ
उज्जैन 16 अगस्त। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.के.वाणी की
गरिमामयी उपस्थिति में जिला न्यायालय भवन के समीप कार्यालय लीगल एड डिफेंस काउंसिल का
उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर
किया गया। शुभारंभ के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार,
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा श्री कपिल भारद्वाज, मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री
अशोक यादव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री संतोष मालवीय द्वारा मां सरस्वती के समक्ष
दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री आर.के.वाणी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कार्यालय
लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से निश्चित ही समाज के कमज़ोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क
विधिक सहायता का लाभ प्राप्त होगा। इसी उद्देश्य के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया गया। साथ
ही उन्होंने उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंट को कार्यालय में आने
वाले ज़रूरतमंद पक्षकारों के प्रकरणों की न्यायोचित सुनवाई करने हेतु शुभकामनाएं ज्ञापित की।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश क्रमशः श्री अभिषेक नागराज, श्री सुनील कुमार शोक, श्री
शशिकांत वर्मा, श्रीमती कीर्ति कश्यप, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्र्ट श्री राजेंद्र सिंह सिंगार, न्यायिक
मजिस्टे्र्ट प्रथम श्रेणी क्रमशः श्री राजेश जैन, श्री वीरेंद्र वर्मा, श्री वीरेंद्र जोशी, श्री कुशाग्र अग्रवाल,
सुश्री सोनाली वर्मा, सुश्री पूजा वर्मा, श्री सीताराम दास एवं अन्य न्यायिक दण्डाधिकारीगण, जिला
विधिक सहायता अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसेल के चीफ श्री संतोष मालवीय, लीगल एड डिफेंस
काउंसेल के डिप्टी क्रमशः श्री प्रकाश चंद्र सैनी, श्री सौरभ सुराना, श्री सौमित्र सिन्हा एवं लीगल एड
डिफेंस काउंसेल के असिस्टेंट क्रमशः श्री रामसंतोष फुफवाले, अधिवक्तागण क्रमशः सुश्री किरण
जुनेजा, श्री अमित मिश्रा, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री हेमंत वाडिया, श्री दीपक धाकड़ एवं कर्मचारीगण
उपस्थित रहे।