top header advertisement
Home - उज्जैन << गोल्डन केमिकल परिसर में एसिड का टैंकर लीकेज होने से, आसपास के क्षेत्र में धुआं फैलने से हड़कंप मच गया

गोल्डन केमिकल परिसर में एसिड का टैंकर लीकेज होने से, आसपास के क्षेत्र में धुआं फैलने से हड़कंप मच गया


नागदा- गोल्डन केमिकल कार्यालय के सामने कंपनी परिसर में एसिड से भरा टैंकर लीकेज हो गया। इससे आसपास के क्षेत्र में धुआं फैलने से हड़कंप मच गया। टैंकर के एक ढाबे में एसिड का रिसाव हो गया। वहां पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों ने चूना डालकर एसिड का धुआं नियंत्रित करने की कोशिश की। इसकी सूचना लगते ही प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। सूचना लगते ही प्रदूषण विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंची और इस लापरवाही का पंचनामा बनाया। सूचना लगते ही प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। और रिसाव को नियंत्रित करने के बाद सुरक्षा के इंतजाम की जांच की गई। 

Leave a reply