top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आसपास 250 ई-रिक्शा चलेगें, यूसीटीएसएल की बैठक में होगा प्रस्ताव पारित

महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आसपास 250 ई-रिक्शा चलेगें, यूसीटीएसएल की बैठक में होगा प्रस्ताव पारित


उज्जैन- ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल महालोक के आसपास 250 ई-रिक्शा चलाने को नगर निगम को प्राप्त निविदा प्रस्ताव 16 अगस्त को होने वाली नगर निगम की उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (यूसीटीएसएल) की बैठक में पारित कर दिया जाएगा। महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आस लगभग 250 ई-रिक्शा चलाने का निविदा प्रस्ताव 16 अगस्त को होने वाली यूसीटीएसएल बैठक में पारित हो जायेंगा। प्रस्ताव के नियमानुसार ठेकेदार फर्म सार्थी ट्रेवल्स नगर निगम को हर महिने शुद्ध आय का 20.8 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल के तहत मुहैया कराएगी। महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आसपास चलने वाली ई-रिक्शा का किराया 10 से 60 रुपये तक के लगभग होगा।

Leave a reply