स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों को आजादी दिलाई
उज्जैन के पर्यावरण प्रेमी परिवार ने मंगलवार को आजादी के पर्व को घर बैठ कर नहीं मनाया, बल्कि उन्होंने कई तरह के औजार लेकर लोहे की जंजीरों, जालियों और तारों से जकड़े पेड़ों को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया। दिन भर में कई पेड़ों को आजादी दिलाई है।
देश 77वां आजादी का पर्व बड़े धूमधाम से मना रहा था, उस समय पर्यावरण प्रेमियों को उन पेड़ों की चिंता हुई जो वर्षों से लोहे की जंजीरो में कैद हैं। आजादी का जश्न मनाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों ने अनूठी पहल की है। शहर के पेड़ों को लोहे की जंजीरों, जालियों और तारों से मुक्त करने का बीड़ा उठाया।