महाकाल के मानसरोवर तक पहुंची कार
शनिवार 12 अगस्त को महाकाल मंदिर बेगम बाग़ के रास्ते से शाम 4:45 बजे एक कार महाकाल लोक में प्रवेश करने के बाद वीआईपी पार्किंग की क्रॉस करते हुए मानसरोवर गेट तक जा पहुंची , यहाँ कार मे बैठे चार श्रद्धालु दो महिला और दो पुरुष कार में से उतरते हुए दिखाई दिए। वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। वीडियो में कार वीआईपी पार्किंग में जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद कार का ड्रायवर पार्किंग नहीं रोकते हुए कार को सीधे मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर तक ले गया। इस बीच कार को रोकने के लिए गार्ड ने दौड़ भी लगाई लेकिन कार नहीं रोकी। इसके बड़ा कार सीधे मानसरोवर सेंटर पर रुकी जहां पर चार श्रद्धालु उतरे थे।