उज्जैन के केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजवंदन के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
उज्जैन- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय स्कूल उज्जैन में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व ध्वजवंदन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय उज्जैन के प्राचार्य मुकेश कुमार मीना ने मुख्य अतिथि का विद्यालयी परंपरा के अनुसार पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजीत कुमार उपायुक्त, (राजस्व) उज्जैन संभाग थे। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने देश को आजाद कराने वाले सभी शहीदों को आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश का नाम रोशन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। ध्वजवंदन के बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।