top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम की गाड़ी नहीं जाती, महाकाल के मानसरोवर तक पहुंची कार

सीएम की गाड़ी नहीं जाती, महाकाल के मानसरोवर तक पहुंची कार


उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने धार से आए एक परिवार की कार महाकाल लोक के मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर तक पहुंच गई । जबकि यह क्षेत्र प्रतिबंधित है। यहाँ पर सीएम तक की गाडी नहीं आती है। गाडी के अंदर प्रवेश और गाडी से दर्शनार्थियो के उतरने का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासक ने कार्यवाही करते हुए श्रद्धालु को मंदिर में प्रतिबंधित किया है।

शनिवार 12 अगस्त को महाकाल मंदिर बेगम बाग़ के रास्ते से शाम 4:45 बजे एक कार महाकाल लोक में प्रवेश करने के बाद वीआईपी पार्किंग की क्रॉस करते हुए मानसरोवर गेट तक जा पहुंची , यहाँ कार मे बैठे चार श्रद्धालु दो महिला और दो पुरुष कार में से उतरते हुए दिखाई दिए। वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। वीडियो में कार वीआईपी पार्किंग में जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद कार का ड्रायवर पार्किंग नहीं रोकते हुए कार को सीधे मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर तक ले गया। इस बीच कार को रोकने के लिए गार्ड ने दौड़ भी लगाई लेकिन कार नहीं रोकी। इसके बड़ा कार सीधे मानसरोवर सेंटर पर रुकी जहां पर चार श्रद्धालु उतरे थे।उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि सीएम की गाडी वहां तक नहीं जाती है,ई कार्ट की व्यवस्था की गई है। ऐसी जगह पर अपनी कार ले गए है ,उनके बारे पता नहीं चल पाया है जो भी होगा कार्यवाई होगी। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि किसी मुकेश गौतम नामक शख्स की गाडी का पता चला है। उन पर प्रतिबंध की कार्यवाही की गई है। जांच के लिए कहा है।

Leave a reply