नागदा में हनुमान पाला डेम में दो मासूम बच्चे और बनबना तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई
उज्जैन- 15 अगस्त मंगलवार को चंबल नदी पर बने पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि नागदा शहर के आदिनाथ कॉलोनी में रहने वाले शाहनवाज पिता मुदस्सर उम्र 15 व नवेद पिता रफीक उम्र 13 वर्ष शाम को चंबल नदी पर बने हनुमान पाला डेम में नहाने के लिए गए थे। नहाने गए दोनो बच्चे डेम में डूब गए। कुछ लोगों ने डूबते बच्चों को देखा तो तत्काल बाहर निकाला। डेम से बाहर निकालने के तुरंत बाद दोनों बच्चों को अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। परिजनों ने बताया कि हादसे में मृत नवेद कक्षा 7 वी और शाहनवाज कक्षा 8 वी में पढ़ते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं।