top header advertisement
Home - उज्जैन << उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने छात्रों के साथ विशेष भोज किया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने छात्रों के साथ विशेष भोज किया


उज्जैन 15 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के
अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उमावि नीलगंगा परिसर में उत्कृष्ट बालक छात्रावास में छात्रों के साथ
विशेष भोज में शामिल होकर छात्रों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष
श्रीमती कमला कुंवर, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्म, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत
सीईओ श्री अजयदेव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना आदि
ने छात्रों के साथ सहभोज किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सहभोज के पूर्व अटल सभागृह में बच्चों को स्वतंत्रता
दिवस 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि छात्र खूब पढ़ें और आगे बढ़ें
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप-दीपन
किया। एपीसी श्री गिरीश तिवारी, श्री मुकेश जैन, श्री मुकेश चौधरी, श्री संजय शर्मा आदि ने
अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।

Leave a reply