सुभाष साख सहकारी समिति मर्यादित उज्जैन के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न
उज्जैन। सुभाष साख सहकारी समिति मर्यादित, उज्जैन के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी श्री शांतिलाल चौहान सहकारी निरीक्षक के निर्देशन में चुनाव हुए जिसमें बंशीलाल धाैंसरिया - अध्यक्ष, मनोहर गुप्ता (नायक) एवं वसीम अकरम खिलजी (साफेवाले) उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। संचालक मण्डल में प्रेमकुमार मिश्रा, भगवानसिंह जिरन्या, टेकचंद परमार, अब्दुल सुबूर, इमरान खिलजी, राजेन्द्र मेहता, श्रीमती भावना परिहार एवं श्रीमती अनिता पांचाल संचालक निर्वाचित घोषित किये गये। इस दौरान संस्था के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे तथा सभी निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक मण्डल को सभी द्वारा बधाई प्रेषित की गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक, मार्गदर्शक स्व.मुन्नाभाई साफेवाले को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा सिंचित इस संस्था के कार्य को और ऊंचाईयों तक ले जाने का संकल्प नवनिर्वाचित संचालक मण्डल द्वारा लिया गया। सभा की कार्यवाही का संचालन रूपेश नाहर प्रबंधक एवं आभार संस्था के सहायक प्रबंधक दिलीप कुमार नीमा द्वारा व्यक्त किया गया।