टमाटर अब थोक भाव में 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा हैं, और खेरची 100 किलो के भाव में बिक रहा हैं
उज्जैन- उज्जैन में 250 रुपए तक के आसमानी भाव पर बिक चुके टमाटर के भाव अब गिर रहे हैं। टमाटर अब थोक भाव में 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा हैं। उज्जैन की चिमनगंज की थोक मंडी में टमाटर की आवक कम हैं। लेकिन टमाटर के भाव 40 से 60 रुपए किलो के ही हैं। टमाटर खेरची में 100 किलो के भाव पर बिक रहा हैं। ग्राहकों ने अभी भी टमाटर को महंगा मानकर इससे दूरी बना रखी हैं। जल्द ही उज्जैन क्षेत्र का नया लाल टमाटर देखने को मिलेगा। टमाटर के भाव में अभी ज्यादा गिरावट नहीं आई हैं। लेकिन टमाटर की नई फसल मंडी में आने से भाव में कमी आ सकती हैं।