ट्राफिक जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
उज्जैन- महाकाल की सवारी में इस बार अन्य सवारियों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक उमड़ने से सवारी मार्ग पर सवारी निकलने के लगभग एक घंटे पहले से कई मार्ग पर ट्राफिक जाम लग गया था। सवारी निकलने के बाद भी करीबन एक से डेढ़ घंटे तक वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह लोहे का पुल समेत सवारी से लगे अन्य बाहरी मार्गों पर पुलिस के यात्रायात के इंतजाम कमजोर दिखे। जिसके चलते लोगों को ट्राफिक जाम से परेशान होकर लम्बे रास्ते से घुम कर जाना पड़ा।