विक्रम विश्वविद्यालय ने एडमिशन की तारीख 14 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई हैं
उज्जैन- विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययन शालाओं में प्रवेश कम होने के कारण एक बार फिर एडमिशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं। विक्रम विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थी 31 अगस्त तक अध्ययन शालाओं में प्रवेश ले सकते हैं। शिक्षा सत्र की शुरुआत होने के बावजूद दो महीने तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई और आगामी परीक्षाओं पर असर पड़ेगा। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययन शालाओं में प्रवेश के लिए 14 अगस्त तक की तारीख थी। विक्रम विश्वविद्यालय में लगभग डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने ही अब तक प्रवेश लिया हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया हैं।