top header advertisement
Home - उज्जैन << सोनोग्राफी सेन्टरों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु दल गठित

सोनोग्राफी सेन्टरों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु दल गठित


उज्जैन 14 अगस्त। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने उज्जैन जिले में पंजीकृत निजी सोनोग्राफी
सेन्टरों के निरीक्षण एवं उनके पर्यवेक्षण के लिये निरीक्षण दल का गठन किया है। निरीक्षण दल
उज्जैन शहरी क्षेत्र, विकास खण्ड खाचरौद, झारड़ा, बड़नगर एवं विकास खण्ड घट्टिया ताजपुर एवं
माकड़ोन के अलग-अलग तीन दल बनाये गये हैं।

उज्जैन शहरी निरीक्षण दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसके सिंह, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ
डॉ.सुनीता शर्मा, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ.अनिल भार्गव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेन्द्र शर्मा होंगे।
द्वितीय निरीक्षण दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केसी परमार, स्त्री रोग प्रसूति विशेषज्ञ डॉ.भरत
यादव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेन्द्र जाट होंगे। इसी तरह तीसरे निरीक्षण दल में जिला स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ.एसके अखण्ड, स्त्री व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ.रेखा गोमे एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.विक्रम
रघुवंशी रहेंगे।
उपरोक्त निरीक्षण दल को निर्देश दिये हैं कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा
दिये गये निर्देश अनुसार जिले में पंजीकृत निजी सोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण कर उनका पर्यवेक्षण
कर पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण कर चेकलिस्ट एवं निरीक्षण प्रतिवेदन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें।

Leave a reply