77वें स्वतंत्रता दिवस पर आज विधि विभाग एवं व्यापारी एसोसिएशन करेगा ध्वजारोहण सामाजिक सरोकार के प्रतीकस्वरूप निर्धन छात्रों को स्टेशनरी वितरण भी होगा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीतों की भी होगी प्रस्तुति
उज्जैन। राष्ट्रीय एवं सामाजिक सरोकारों के तारतम्य में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानवाधिकार विभाग व नानाखेड़ा व्यापारी एसोसिएशन उज्जैन के संयुक्त तत्वावाधान में नानाखेड़ा चौराहा उज्जैन स्थित सी-21 मॉल के सामने 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजवंदन किया जायेगा एवं निर्धन छात्र छात्राओं को कॉपी, पेन सहित स्टेशनरी का निःशुल्क वितरण किया जाकर निर्धन छात्र छात्राओं को संसाधन उपलब्ध करवाकर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल की जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक एवं म.प्र.कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट किशोरसिंह भदौरिया के अनुसार 15 अगस्त 2023 मंगलवार को प्रातः 10 बजे होने वाले ध्वजवंदन एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम श्री शैलेषानंद गिरीजी महाराज के मुख्य आतिथ्य में होगा व महाराजश्री के आशीर्वचन भी होंगे।
नानाखेड़ा चौराहा पर संस्थाओं द्वारा पहली बार किये जा रहे इस कार्यक्रम मंे राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी जायेगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, म.प्र.कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजीतसिंह ठाकुर, वीनू कुशवाह, महेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के परमानंद, बद्री मरमट, सोनू शर्मा, रमेश परिहार, ललित लुल्ला, धर्मेन्द्र ठाकुर, कुंवरसिंह सिसौदिया, के.एल.गोमे, निखिलेश सूर्यवंशी, नीरज शर्मा आदि ने कार्यक्रम में समस्त राष्ट्रभक्तों से सम्मिलित होने की अपील की है।