गिराऊ गैलरी हटाई
उज्जैन : नगर पालिक निगम द्वारा निरंतर जर्जर एवं गिराऊ भवन हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं इसी क्रम में रविवार को कहारवाड़ी, सवारी मार्ग से भवन की गिराऊ गैलरी को हटाने की कार्यवाही उपयंत्री सुश्री सौम्य चतुर्वेदी द्वारा निगम रिमूवल गैंग के माध्यम से की गई।