top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की नगरी में प्रकृति रूपा की अनोखी पहल- महापौर मुकेश टटवाल

महाकाल की नगरी में प्रकृति रूपा की अनोखी पहल- महापौर मुकेश टटवाल


उज्जैन भगवान महाकाल की नगरी में शिवमय उज्जैन बनाने की जो दुर्गा प्रसाद पांडे प्रकृति रूपा की जो परिकल्पना है उसे नगर पालिक निगम उज्जैन पूर्ण करेगी आपका कार्य  प्रकृति के अनुरूप अलौकिक प्रशंसनीय है निगम के सभी वार्ड में बेलपत्र पौधे का पौधरोपण किया जाएगा।
         यहां उद्गार महापौर श्री मुकेश टटवाल ने  गाजियाबाद से पधारे प्रकृति फाउंडेशन गाजियाबाद के संस्थापक दुर्गा प्रसाद जी पांडेय द्वारा बेलपत्र वितरण कार्यकम में व्यक्त किए।  दुर्गा प्रसाद पांडेय (प्रकृति रूपा) जो कि पूरे भारतवर्ष में अयोध्या, बनारस, हरिद्वार, दिल्ली, उज्जैन में अभी तक तीन लाख पचास हजार बेलपत्र पौधे का वितरण कर चुके हैं। उज्जैन आगमन पर प्रकृति रूपा द्वारा 5100 बेलपत्र पौधे महापौर श्री मुकेश टटवाल को प्रदान किए गए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा इस अवसर पर श्री दुर्गा प्रसाद पांडेय का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
      श्री दुर्गा प्रसाद पांडेय ने अपने उद्गार में बताया कि पूरे भारतवर्ष में 11 करोड़ बेलपत्र पौधे वितरण किया जायेगा बेलपत्र पौधों की जड़ में शंकर रूप तथा पत्तों में पार्वती का रूप होता है जो घर के आंगन की नकारात्मकता को नष्ट करता है। आपने बताया कि भारत को शिवमय भारत एवं भगवान महाकाल की नगरी को शिवमय उज्जैन बनाने के लिए  दिनाक 12 से लेकर 15 अगस्त तक उज्जैन में रहकर बेलपत्र पौधों का वितरण करेंगे। महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं प्रकृति प्रेमी द्वारा उद्यान में बेलपत्र पौधे का पौधारोपण किया इस अवसर पर श्री गौरव सिंह सेंगर, श्री करण परमार गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a reply