साइकल रैली का आयोजन
उज्जैन- "साइकिल युक्त भारत प्रदूषण मुक्त भारत " के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन, सोसायटी आफ ग्लोबल साइकिल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, नित्य नैवेद्यम एवं उज्जैन वाले फेसबुक द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन श्री रोशन कुमार सिंह निगम आयुक्त के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ स्वच्छता के संदेश देते हुए सफाई मित्र द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।*