भारतीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय महाविद्यालय में एड्स के प्रति जागरूकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची प्रजापत, द्वितीय स्थान तुषिका प्रजापत, तृतीय स्थान महक राठौर एवं श्रुति मंडलोई ने प्राप्त किया। भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.नीलम महाडिक द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं एचआईवी एड्स के प्रति छात्राओं को जागरूक करने हेतु व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंड्या, प्रो. अंजलि द्विवेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेहाना शेख एवं आभार डॉ.मेधा तिवारी ने किया।