युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रहा हूं प्रेमिका से प्रताड़ित होकर एक युवक ने नृसिंह घाट पुल से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। पुल से कूदने से पहले उसने मोबाइल से अपना वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि प्रेमिका से ब्रेकअप होने के बाद भी वह अपने घरवाले व परिचित युवक के साथ मिलकर पांच लाख रुपए की डिमांड कर रही है। ढाई लाख रुपए ले भी चुकी है। अब गर्भवती बताते हुए साथ रहना चाहती है, जबकि प्रेमिका को पता था कि ब्रेकअप के बाद मैं अन्य लड़की से शादी कर चुका हूं। मैं बहुत प्रताड़ित हो चुका हूं।
अब जीने का कोई मतलब नहीं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के बाद मुझे ब्लैकमेल व प्रताड़ित करने वालों पर सरकार एक्शन लेकर कार्रवाई करे, ताकि मुझे इंसाफ मिल सके। युवक के उक्त वीडियो के बाद पुलिस, होमगार्ड विभाग व तैराकों ने रेस्क्यू शुरू किया पर शाम तक सर्चिंग के बावजूद युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
युवक का नाम आकाश निवासी शंकरपुर मक्सी रोड सामने आया है। युवक नगर निगम की कचरा गाड़ी पर काम करता है तथा मक्सी रोड निवासी किसी युवती से प्रेम-प्रसंग के बाद ब्लैकमेल व प्रताड़ना की बात वीडियो से सामने आई है। महाकाल थाना एसआई जयंत डामोर ने बताया सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी शाम तक सर्चिंग में जुटी रही लेकिन पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह दोबारा से नदी में सर्चिंग कराई जाएगी। युवक के घरवाले भी सूचना मिलने पर मौके पर आ गए थे।
युवक का वीडियो भी सामने आया है लेकिन उसके मिलने के बाद परिजनों के बयान के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट होगी। इधर, होमगार्ड के अधिकारियों के मुताबिक नदी में पानी बढ़ा हुआ है व इस समय बहाव भी तेज है, इसलिए आशंका है कि युवक शायद आगे दूर बह गया हो।
परेशान होकर पुल से कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं, सरकार से रिक्वेस्ट इंसाफ करना -आकाश मैं आकाश धाड़ा मक्सी रोड शंकरपुर का निवासी हूं। मार्च में शादी के चलते प्रेमिका से ब्रेकअप कर लिया था। प्रेमिका से बात हो गई थी कि मैं परिवार की मर्जी अनुसार शादी करने जा रहा हूं। तुम अभी भी मुझसे शादी करना चाहती हो तो बताओ लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया था। दोनों के बीच समझौता हो गया था व थाने में आवेदन दिया था कि मेरा आकाश से कोई लेना-देना अथवा संबंध नहीं है।
मेरी शादी को छह माह बीतने के बाद लड़की, उसकी मां, मौसी व मामा समेत एक अन्य युवक मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं व पैसों की डिमांड कर रहे हैं। बोले रहे कि पांच लाख रुपए दो। मैं कचरा गाड़ी चलाता हूं, मेरे पास इतने रुपए नहीं है। लड़की ये कहकर ब्लैकमेल कर रही कि मैं प्रेग्नेंट हूं।
मैं ढाई लाख रुपए इसके बाद दे चुका हूं लेकिन ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। अब लड़की कह रही है कि मुझे भी साथ रख। पंवासा थाने पर भी गया था लेकिन पुलिस वाले लड़की से मिल गए व मेरी सुनवाई नहीं कर रहे। मैं इंसाफ चाहता हूं, अब जीने से कोई मतलब नहीं है। मैं नृसिंह घाट पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। (नोट : जैसा कि युवक ने वीडियो में कहा।)