महापौर ने गुलमोहर कालोनी का निरीक्षण कर रहवासियों से चर्चा की
उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर और श्री प्रकाश शर्मा के साथ गुलमोहर ग्रीन्स कालोनी का निरीक्षण कर रहवासियों से उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा की।
महापौर ने कालोनी में जल भराव की समस्या का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर रहवासियों से कहा कि कालोनी मंे ड्रेनेज, सीवरेज इत्यादि की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने तथा जो अण्डरग्राउण्ड व्यवस्था की गई है उसमें कचरा इत्यादि फस जाने से समस्या उत्पन्न होना मेहसूस होता है। इसके समाधान पर विचार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कालोनी क्षैत्र में लगे नाले के ओपन होने से नागरिक कचरा इत्यादि इसमें डाल देते हैं जिससे नाला भी जाम हो जाता है। हम नाला कव्हर करवा कर समाधान के प्रयास करेंगे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने क्षैत्रीय रहवासियों से कहा कि वे सड़कों पर कचरा, मलबा, निर्माण मटेरियल, पॉलिथीन आदि ना डालंे, इससे समस्या और अधिक बढ़ती है तथा क्षैत्रीय सफाई एवं स्वच्छता भी प्रभावित होती है।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सम्बंधित यंत्रियों को निर्देशित किया कि गुल मोहर ग्रीन्स कालोनी और आस-पास के क्षैत्रों में ड्रेनेज, सीवर सिस्टम, नाले नाली इत्यादि का निरीक्षण कर समाधान प्रस्तावित करें।
निरीक्षण के दौरान अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलीय, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहे।
महापौर ने कालोनी में जल भराव की समस्या का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर रहवासियों से कहा कि कालोनी मंे ड्रेनेज, सीवरेज इत्यादि की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने तथा जो अण्डरग्राउण्ड व्यवस्था की गई है उसमें कचरा इत्यादि फस जाने से समस्या उत्पन्न होना मेहसूस होता है। इसके समाधान पर विचार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कालोनी क्षैत्र में लगे नाले के ओपन होने से नागरिक कचरा इत्यादि इसमें डाल देते हैं जिससे नाला भी जाम हो जाता है। हम नाला कव्हर करवा कर समाधान के प्रयास करेंगे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने क्षैत्रीय रहवासियों से कहा कि वे सड़कों पर कचरा, मलबा, निर्माण मटेरियल, पॉलिथीन आदि ना डालंे, इससे समस्या और अधिक बढ़ती है तथा क्षैत्रीय सफाई एवं स्वच्छता भी प्रभावित होती है।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सम्बंधित यंत्रियों को निर्देशित किया कि गुल मोहर ग्रीन्स कालोनी और आस-पास के क्षैत्रों में ड्रेनेज, सीवर सिस्टम, नाले नाली इत्यादि का निरीक्षण कर समाधान प्रस्तावित करें।
निरीक्षण के दौरान अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलीय, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहे।