फायर कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण किट वितरित
उज्जैन: नगर पालिक निगम के फायर विभाग में कार्यरत फायर कर्मचारियों को कार्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य एवं विद्युत एवं यंात्रिकी विभाग प्रभारी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी द्वारा 67 कर्मचारियों को सुरक्षा किट का वितरण किया गया। सुरक्षा किट में अग्निशमन से बचाव हेतु फायर प्रूफ जूते, रेनकोट के साथ ही खाकी वर्दी फायर कर्मचारियों को दी गई।
इस दौरान सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुदावदिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, वर्कशाप प्रभारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित फायर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुदावदिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, वर्कशाप प्रभारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित फायर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।