top header advertisement
Home - उज्जैन << रीगल टाकिज प्रोजेक्ट दो दिन में प्रस्तावित करंे: आयुक्त निविदा प्रीबिड की जानकारी नहीं देने पर तीन यंत्रीओें को नोटिस दशहरा मैदान स्टेडियम से सम्बद्ध यंत्रियों का कार्य सराहनीय

रीगल टाकिज प्रोजेक्ट दो दिन में प्रस्तावित करंे: आयुक्त निविदा प्रीबिड की जानकारी नहीं देने पर तीन यंत्रीओें को नोटिस दशहरा मैदान स्टेडियम से सम्बद्ध यंत्रियों का कार्य सराहनीय


उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बुधवार को प्रोजेक्ट सेल से सम्बद्ध अधिकारियों की बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। आपने दशहरा मैदान स्टेडियम कार्य की सराहना की ओर रीगल टाकिज प्रोजेक्ट दो दिन में प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।
बैठक के आरंभ में निगम आयुक्त ने केडी गेट चौडीकरण के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए सम्बंधित यंत्रियों से वस्तुस्थिति की जानकारी चाही। आपने निर्देशित किया कि प्रचलित कार्यो में कौन सा कार्य कितने दिन में पूर्ण होगा इसका स्पष्ट चार्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
निगम आयुक्त ने वाच टावर कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने के साथ ही प्रचलित समस्त कार्य सितम्बर मध्य तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये। जिन कार्यो में निविदाएं आमंत्रित की जाना हैं उन समस्त प्रकरणों में कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर आचार संहिता से पूर्व कार्य आरंभ कराए जाना सुनिश्चित करें।
दशहरा मैदान जैसा कार्य
अन्य स्थलों पर भी करें

   निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दशहरा मैदान स्टेडियम निर्माण कार्य दी गई समय सीमा में पूर्ण कराए जाने पर सम्बंधित यंत्रियों की प्रशंसा की। आपने कहा कि इसी प्रकार अन्य प्रकरणों में भी कार्यवाही की जाना चाहिए। अन्य यंत्री दशहरा मैदान प्रोजेक्ट से प्रेरणा ले कर अपने से सम्बंद्ध अन्य कार्यो को भी निर्धारित समय सीमा से पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें।
वर्षा बाद के कार्यो
को अन्तिम रूप दें

निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि जो कार्य वर्षा बाद आरंभ किये जाना हैं उन्हें अभी से अन्तिम रूप दें। जैसे 3 करोड की लागत से वर्षा बाद कराए जाने वाले पेच वर्क, रोड़ मरम्मत कार्यो की निविदा सम्बंधी कार्यवाही अविलम्ब की जा कर समय पूर्व कार्य आदेश जारी करने की कार्यवाही करें।
निविदा प्री बिड आज
यंत्रियों को जानकारी नहीं

 आज सिंधी कालोनी चौराहे से हरिफाटक आोव्हर ब्रिज तक अनुमानित लागत 5,80,49,948 की लागत से सेन्ट्रल लाईटिंग डिवाईडर बनाए जाने के कार्य की निविदा के क्रम में ओपन प्रीबिड मिटिंग है जिसमें इच्छुक ठेकेदार सम्मिलित हो सकते हैं। इस प्रीबिड मीटिंग की जानकारी सम्बंधित यंत्रियों को ही नहीं होने पर निगम आयुक्त ने नाराजगी प्रकट की ओर कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, श्री जगदीश मालवीय और सहायक यंत्री श्री मनोज राजवानी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
 विभिन्न कार्यो की प्रकरण पत्रिका संधारण में लापरवाही पाए जाने पर लिपिक श्री अजय त्रिवेदी को भी कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिए।
 निगम आयुक्त ने गुरूनानक मार्केट स्थित शापिंग काम्पलेक्स का समस्त कार्य 10 दिवस में पूर्ण कराए जा कर बेरिकेटिंग हटवाए जाने के निर्देश दिये।
रीगल टाकिज प्रोजेक्ट
दो दिन में प्रस्ताव दें

निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने गोपाल मंदिर स्थित पुरानी नगर निगम भवन, रीगल टाकिज स्थल पर प्रस्तावित किये जाने वाले निर्माण कार्य के सम्बंध में कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय को निर्देशित किया कि दो दिन में उक्त स्थल से सम्बंधित प्रकरण का अध्ययन करें और आरंभिक प्रस्तावित योजना शुक्रवार तक मुझे प्रस्तुत करें।
 इस प्रकार कवेलू कारखाना तथा निमग प्रशासनिक भवन के पीछे की भूमि से सम्बंधित प्रकरणों में भी कार्यवाही को गति दे।
 बैठक में आपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारौलिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, श्री जगदीश मालवीय, श्री अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply