लघु उद्योग भारती की चारों इकाई का पुनर्गठन दशहरा मैदान क्षेत्र स्थित होटल में वरिष्ठों की उपस्थिति में हुआ
उज्जैन- लघु उद्योग भारती की चारों इकाई का पुनर्गठन दशहरा मैदान क्षेत्र स्थित होटल में वरिष्ठों की उपस्थिति में हुआ। लघु उद्योग भारती आगर रोड इकाई के अध्यक्ष अखिलेश नागर और सचिव अनुभव जैन तथा लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष नीलम कालरा मनोनीत की गईं। लघु उद्योग भारती देवास रोड इकाई के अध्यक्ष ब्रजेश शिवहरे और सचिव जितेंद्र भाटी, इसके तहत लघु उद्योग भारती मक्सी रोड इकाई के लिए अध्यक्ष गिरीश जायसवाल व सचिव दिलीप रोहरा, कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीतसिंह कालरा, विशेष आमंत्रित सदस्य उल्लास वैद्य, नेमीचंद जैन, संभागीय सचिव राजेश गर्ग, अतीत अग्रवाल, राजेश माहेश्वरी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव अतिथि के रूप में मौजुद रहे। कार्यक्रम वरिष्ठजनों और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सम्मपन हुआ।