OMG-2 पर बोले प्रदीप मिश्रा-तुम्हारे बाप को कचोरी लेते दिखाते
मंदिर के पंडित महेश शर्मा, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के सचिव रुपेश मेहता और वकील अभिलाष व्यास ने उज्जैन के सिनेमाघर में फिल्म देखी।
OMG-2 देखने के बाद उन्होंने कहा कि फिल्म में महाकाल मंदिर की परंपरा से छेड़छाड़ की गई है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म मेकर्स को भेजा गया नोटिस भी वापस नहीं लेंगे। वकीलों से सलाह लेकर एक्शन लिया जाएगा।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी OMG-2 का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए। महादेव को कचौरी लेते दिखा रहे हो। यदि तुम्हारे बाप को कचौरी लेते दिखाते तो मुझे खुशी होती। दतिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। शुक्रवार को कथा का दूसरा दिन था।