top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा में डूबने से खंडवा के युवक की मौत

शिप्रा में डूबने से खंडवा के युवक की मौत


उज्जैन की शिप्रा नदी में भोपाल से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों के साथ रात ट्रेन से उज्जैन पहुंचा। यहां वे मंदिर जाने से पहले शिप्रा नदी में स्नान करने चले गए। इसी दौरान युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

खंडवा का रहने वाला संदीप भार्गव अपने दो दोस्त निखिल राजपूत और विक्की यादव के साथ भोपाल से शुक्रवार रात 11.30 बजे भोपाल - इंदौर पैसेंजर ट्रेन से रात 2.30 उज्जैन पहुंचा था। महाकाल दर्शन करने आए तीनों युवक मंदिर दर्शन से पहले शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंच गए। रामघाट पर गहरे पानी में जाने से संदीप की डूबने से मौत हो गई।

युवक के पिता भगवान लाल भार्गव ने बताया की इकलौता बेटा था। शुक्रवार को अपनी मां को मंदिर दर्शन का कहकर घर से निकला था। रात 11 बजे उससे आखरी बार बात हुई थी। मैंने उसको समझाया भी था। चार बजे सुबह फोन आया कि संदीप की तबीयत खराब है, आप उज्जैन आ जाओ। यहां आने के बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

मृतक के दोस्त निखिल ने बताया कि जब संदीप डूब रहा था, हमने लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। 40 मिनट बाद उसको निकाला जा सका।

Leave a reply